दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 50 पिस्तौल, 50 कारतूस और दो कार्बाइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार | Recovered 50 Pistols:

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 50 पिस्तौल, 50 कारतूस और दो कार्बाइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, 50 पिस्तौल, 50 कारतूस और दो कार्बाइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : August 10, 2018/4:34 am IST

नई दिल्ली।  देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संत नगर से 50 पिस्तौल, 50 कारतूस और दो कार्बाइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आजिम, और आस मोहम्मद के रूप में हुई है।

पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन तलाक बिल में संशोधनों को दी मंजूरी, अब ये प्रावधान

पूछताछ से पचा चला है दोनों हथियार के आपूर्तिकर्ता है, जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली को दहलाने की साजिश कर रहे थे। इस घटना के बाद से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली समेत सभी राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। पूछताछ में पुलिस ने बताया कि गुरुवार को यह पिस्तौल एक गैंगस्टर को दी जानी थी।पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान अजीम और आश के रूप में हुई है, दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

पढ़ें- केरल में भारी बारिश के बाद बाढ़, 20 लोगों की मौत, 26 साल बाद खोला गया इडुक्की बांध का गेट

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने आगे कहा, ‘हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।’  पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियार रिसीव करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मामले के आतंकी ऐंगल से फिलहाल इनकार नहीं किया है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers