विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, रमन सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर | results of assembly elections today, these leaders reputation on stake including Raman

विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, रमन सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, रमन सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : December 11, 2018/12:20 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे आज(मंगलवार) को आने हैं। मतगणना शुरु होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर 2 चरणों में मतदान हुआ था। इस चुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सहित बड़े नेताओं और कद्दावर मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव लगी हुई है।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पीसीसी अध्यक्ष के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत, रामपुकार सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, अमितेष शुक्ल, भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे व मोहम्मद अकबर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

यह भी पढ़ें : विपक्षी दलों की महाबैठक, राहुल गांधी ने कहा- एनडीए सरकार संस्थाओं को तबाह कर रही, मुकाबला करेंगे 

इसके अलावा गृह मंत्री राम सेवक पैकरा, भैयालाल राजवाड़े, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी, ननकीराम कंवर, राम दयाल उइके, पुन्नूलाल मोहले, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, प्रेम प्रकाश पांडेय के विधासभा क्षेत्रों के नतीजों पर भी लोगों की खास नजर रहेगी।