रॉयल एनफील्ड के पेगासस’ की बुकिंग जुलाई से, जानिए इसकी खासियत | Royal Enfield Classic 500 Pegasus

रॉयल एनफील्ड के पेगासस’ की बुकिंग जुलाई से, जानिए इसकी खासियत

रॉयल एनफील्ड के पेगासस’ की बुकिंग जुलाई से, जानिए इसकी खासियत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 02:21 PM IST, Published Date : May 23, 2018/1:46 pm IST

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड  ने अपने ‘पेगासस’ मॉडल का राज खोल दिया है। कंपनी ने अपने क्लासिक 500 बुलेट  का नया एडिशन लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस मॉडल को दूसरे वर्ल्ड  वॉर में ब्रिटिश पैराट्रूपर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लेजेंडरी RE/WE 125 बाइक से प्रेरित बताया है। 

 

बता दें कि इस बाइक का ये मॉडल इसलिए भी खास है क्योंकि कंपनी ने तय किया है कि वे इस मॉडल की दुनियाभर में केवल 1000 यूनिट्स ही बनाएगी। इनमें से 190 यूनिट्स को अकेले ब्रिटेन और 250 यूनिट्स भारत में बेची जाएंगी।  

 

रॉयल एनफील्ड 500 बुलेट की बुकिंग जुलाई महीने से की जाएगी जिसकी कीमत 4,999 जीबीपी यानी 4.5 लाख ₹ बताई जा रही है।  हालांकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत कितनी होगा इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है। लेकिन कंपनी भारत में 1000 यूनिट्स में से 250 यूनिट्स बेचेगी।  बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड  ‘पेगासस’ मॉडल दो रंगों में सर्विस ब्राउन और ओलिव ड्रैब ग्रीन में उपलब्ध होगा।

 

अभी यह भी कंफर्म नहीं है कि मिलिट्री ओलिव ग्रीन शेड को भारत में कमर्शली बेचने की परमिशन मिलेगी या नहीं।   

वेब डेस्क, IBC24