महिला सुरक्षा के लिए चिंतित दो स्कूली बच्चों ने बनाई करंटवाली सैंडिल,राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना | safety sandal for women,invent by student

महिला सुरक्षा के लिए चिंतित दो स्कूली बच्चों ने बनाई करंटवाली सैंडिल,राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना

महिला सुरक्षा के लिए चिंतित दो स्कूली बच्चों ने बनाई करंटवाली सैंडिल,राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही सराहना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : December 5, 2018/6:35 am IST

पेंड्रा। आपने कई बार कई मंचों से महिला सशक्तिकरण,नारी सुरक्षा जैसी बातें सुनी होग लेकिन उस पर कुछ खास काम होते दीखता नहीं। लेकिन छत्तीसगढ़ के दो बच्चों ने ऐसा कर दिया है जो वाकई इतिहास में दर्ज होगा। बता दें कि बिलासपुर के दो छात्रों ने मिलकर ऐसी सैंडल तैयार की है जिसमें महिलाएं असुरक्षित महसूस करने पर सामने वाले को करंट का झटका दे सकती हैं। इस सैंडल में एक खास तरह का बटन लगा है जिसे दबाने पर महिला की सुरक्षा होगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस सैंडल में लगे बटन को दबाने पर सीधा पुलिस को फोन लग जाएगा और इसके बाद पुलिस जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेसकर कॉल करने वाली महिला की सुरक्षा करेगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/DO3p-06lWSs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

दरअसल कृष्टि और समीर वैश्विक स्तर पर महिला सुरक्षा के नाम पर देश की खराब स्थिति और अपने आसपास के हालात को देखकर काफी चिंतित थे । इन दो होनहार बच्चों के मन में महिला सुरक्षा को लेकर उपजी चिंता ही उसके नायाब खोज का कारण बनी और फिर उन्होंने अपने गाइड टीचर की मदद से करंटवाली सैंडिल का आविष्कार कर दिया । इन बच्चों की खोज को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है और नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के तरफ से काफी सराहना भी मिल रही है ।यह खास सैंडल महज 700 रूपये तक में तैयार हो जाती है। निश्चित रूप से कृष्टि और समीर का यह खोज समाज में असुरक्षित महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और उन विकृत मानसिकता के लोगों के लिए एक वार्निंग भी जो महिलाओं को आज भी अबला मानते है।

 
Flowers