सैमसंग यूजर्स हैं ..तो ये खबर बढ़ा सकती है टेंशन | Samsung Users:

सैमसंग यूजर्स हैं ..तो ये खबर बढ़ा सकती है टेंशन

सैमसंग यूजर्स हैं ..तो ये खबर बढ़ा सकती है टेंशन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:31 AM IST, Published Date : July 3, 2018/11:45 am IST

अगर आप सैमसंग मोबाइल यूजर्स है तो यह खबर आपकी टेंशन बढ़ा सकती है। हाल ही में कई सैमसंग फोन यूजर्स ने दावा किया है कि उनके फोन से कई लोगों के कॉन्टैक्ट्स को गैलरी में रखी तस्वीरें सेंड हो गईं। वह भी बिना किसी परमिशन के। ‘गिजमोडो’ की रिपोर्ट के अनुसार इस समस्या की असल जड़ ‘सैमसंग मैसेजेज’ को माना जा रहा है, जो सैमसंग के फोन में डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप होती है। 

सैमसंग फोन पर इस परेशानी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि फोन से अपने आप ही दूसरे कॉन्टैक्ट्स को मैसेज चले जा रहे हैं, जिनका ऐप पर कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिलता। न ही वे ट्रेस किए जा पा रहे हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सकता है कि आखिरकार कितने लोग इस बग से प्रभावित हुए हैं। लेकिन अगर यह वाकई में बग हुआ, तो यह निजता से जुड़ा बड़ा उल्लंघन होगा।

सैमसंग ने कहा, “हमें कुछ रिपोर्ट्स से इस बारे में पता चला है। हमारी तकनीकी टीम इसकी जांच-पड़ताल कर रही है। उपभोक्ता हम से 1-800-सैमसंग पर संपर्क भी कर सकते हैं।” वैसे कंपनी ने अभी इसके लिए कोई नहीं सुझाया है। अमेरिकी सोशल साइट रेडिट पर कई लोगों ने इस समस्या के बारे में पोस्ट किए। सैमसंग गैलेक्सी एस9 इस्तेमाल करने वाले एक शख्स ने लिखा, “एक गैलेक्सी एस9 प्लस ने फोटो गैलरी में रखी तस्वीरें उसकी गर्लफ्रेंड को अपने आप भेज दीं। फोन के करियर लॉग्स में उस बात का प्रमाण मिला, मगर वह ऐप पर नहीं था।” रेडिट पर कुछ लोगों ने पोस्टर्स में यह भी कहा कि उनकी बीवियों और अन्य लोगों के पास भी कुछ वैसे ही मैसेज फोन से आए, जिसमें सैमसंग नोट 8 शामिल है। सभी मामलों में एक चीज सामान्य थी कि अन्य लोगों को (कॉन्टैक्ट्स में) को अपने आप फोन से तस्वीरें ही भेजी गईं।

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers