बूढ़ी मां की कहानी और राष्ट्रगीत सुन पसीजा शिवराज का दिल, किया ये ऐलान | School Chale Hum:

बूढ़ी मां की कहानी और राष्ट्रगीत सुन पसीजा शिवराज का दिल, किया ये ऐलान

बूढ़ी मां की कहानी और राष्ट्रगीत सुन पसीजा शिवराज का दिल, किया ये ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : June 15, 2018/6:27 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से सीएम शिवराज ने स्कूल चलें हम अभियान का शुरुआत किया। खंडवा जिले में कार्यक्रम के दौरान 5 वीं के बच्चे राजकुमार की सुनाई गई कहानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल जीत लिया। 

ये भी पढ़ें- स्कूल चले अभियान का शुभारंभ, 15 जून से जुलाई माह तक चलेगा अभियान

छात्र द्वारा सुनाई कई बूढ़ी मां की कहानी से खुश शिवराज ने मंच पर छात्र को गले लगाकर स्वागत किया और तोहफे के रूप में 25 हजार रुपए की राशि देने का ऐलान किया। वहीं भोपाल में सीएम शिवराज ने दिव्यांग बच्ची फाल्गुनी को लैपटॉप देने की घोषणा की। फाल्गुनी ने स्कूल चले हम अभियान कर्यक्रम के शुभारंभ में राष्ट्र गीत गाया था। आपको बतादें फाल्गुनी दोनों आंखों से देख नहीं पाती। 

ये भी पढ़ें- पशुपालन विभाग ने शुरू किया टोल फ्री नंबर 1962, बीमार पशुओं का होगा इलाज

सीएम शिवराज ने की फाल्गुनी की तारीफ करते हुए उसे प्रतिभाशाली बताया। कार्यक्रम के दौरान गीत प्रस्तुत करने वाले मॉडल स्कूल के बाकी बच्चो को भी सीएम ने 25000 कि राशि प्रदान की।  इस दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

 

 

 वेब डेस्क, IBC24