बाजार में तेजी का असर, सेंसेक्स 83.31 और निफ्टी 22.90 अंक चढ़े | Share Market :

बाजार में तेजी का असर, सेंसेक्स 83.31 और निफ्टी 22.90 अंक चढ़े

बाजार में तेजी का असर, सेंसेक्स 83.31 और निफ्टी 22.90 अंक चढ़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 6, 2018/10:44 am IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों में लगातार दूसरे दिन मजबूती के संकेत मिलने के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुए। कारोबार खत्म होते वक्त आज सैंसेक्स 83.31 अंक यानि 0.23% बढ़कर 35,657.86 पर और निफ्टी 22.90 अंक अर्थात 0.21% बढ़कर 10,772.65 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढत रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.56% की गिरावट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.46% की बढ़त दर्ज की गई है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36 फीसदी तक चढ़कर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार नक्सली के साथ मंत्री का फोटो वायरल

आज के कारोबार में बैंक और फार्मा शेयरों में गिरावट रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 13 अंक गिरकर 26489 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 1.24%, आईटी शेयरों में 0.36% की बढ़त रही।

सत्र के दौरान टॉप गेनर शेयर्स में एचपीसीएल, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, टीसीएस, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा रहे जबकि सिप्ला, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, विप्रो, एचडीएफसी, वेदांता के शेयर्स लूज़र रहे।

 

वेब डेस्क, IBC24