शिवराज ने परिवार संग किया मौजमस्ती, सैर सपाटा, मिटाई चुनावी थकान.. देखें वीडियो | Shivraj took part in family fun, excursions, exhausted fatigue.

शिवराज ने परिवार संग किया मौजमस्ती, सैर सपाटा, मिटाई चुनावी थकान.. देखें वीडियो

शिवराज ने परिवार संग किया मौजमस्ती, सैर सपाटा, मिटाई चुनावी थकान.. देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 8, 2018/11:05 am IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव की थकान मिटाने सीएम शिवराज ने परिवार संग तीन दिन बांधवगढ़ में जमकर मौज मस्ती की, कभी जंगल सफारी, सैर सपाटा तो कभी पत्नी साधना के साथ रोटी बनाते और स्थानीय मंदिरो में दर्शन करते दिखे। ताज होटल के महुआ कोठी रिसोर्ट और मंत्री संजय पाठक के बिरुहली फॉर्म हाउस में तीन दिन पिकनिक मनाने के बाद एक्जिट पोल को दरकिनार कर सरकार बनाने के आत्मविश्वास दिखे।

देखें वीडियो-

नतीजों के पहले तीन दिन तक सीएम ने सपरिवार बाघ दर्शन, जंगल सफारी व सैर सपाटा कर प्रकृति का जमकर आनन्द उठाया,पत्नी साधना व दोनों बेटों के साथ सीएम कभी स्थानीय मंदिरों में दर्शन करते दिखे तो कभी जंगल मे पिकनिक मनाते रोटी सेकते भी देखे गये

पढ़ें- शिव को ‘राज’ की चिंता, एग्जिट पोल आने के बाद बुलाई बैठक, मतगणना पर …

सीएम पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटों के साथ बुधवार की शाम बांधवगढ़ पंहुचे थे जहां ताज ग्रुप के महुआ कोठी रिसोर्ट में रहते हुए दो दिनों तक बांधवगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द उठाया और आखिर में अपने कबीने के मंत्री संजय पाठक के बिरुहली स्थित फार्म हाउस में पूरा दिन एकांत में गुजार कर न सिर्फ चुनावी थकान दूर की बल्कि नई ऊर्जा के साथ सीएम भोपाल रवाना हो गये।

पढ़ें-एग्जिट पोल के नतीजों से शिवराज बेफिक्र,कहा-सबसे बड़ा सर्वेयर मैं हू…

दिनरात की भागमभाग और चुनावी थकान के बाद तीन दिन तक प्राकृतिक माहौल में गुजारने के बाद एक बार फिर शिवराज न सिर्फ पूरी तरह से तरोताजा और ऊर्जावान दिखे बल्कि एक्जिट पोल के आंकड़ो को दरकिनार करते हुए चौथी बार फिर सरकार बनाने के दावा किया।