फिटनेस के लिए जरूरी बातें | Special Fitness Tips:

फिटनेस के लिए जरूरी बातें

फिटनेस के लिए जरूरी बातें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 27, 2018/1:28 pm IST

आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हर कोई फिट रहना चाहते है लेकिन वो अपने काम काज की वजह से अपने हेल्थ को समय नहीं दे पता और फिर उसकी बीमारियां बढ़ती जाती है. इसलिये आज हम आपके लिये कुछ ऐसी फिटनेस टिप्स बता रहे हैं जिसे अपना कर आप एकदम से फिट हो जायेंगे। 

 

ध्यान देने वाली बातें 

i1) सुबह जल्दी उठे और रात को जल्दी सोये 8 से 9 घंटे की नींद जरुरी होती है.

2) समय पर खाना जरुरी खाना और थोड़ा-थोड़ा 2-3 बार खाना खाना चाहिये. एक ही बार में ज्यादा खाने से पेट मोटा हो जाता है.

3) जिम जॉइन करे फिट रहने के लिये कसरत करने की जरुरत होती है. सायकलिंग जैसी कसरत करना बहोत फायदेमंद होती है.

4) खाने में कैल्शियम युक्त चीजे खाये. जोंड़ो के का खास ध्यान रखना जरुरी है. हमारी हड्डीया और जोड़ उम्र के साथ-साथ कमजोर होते है. इसलिये इन्हें मजबूत करने के लिये कैल्शियम खाना जरुरी है.

5) स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रहो. स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से शरीर पर बहोत बुरा असर होता है. इसलिये हमें इन चीजो से दूर रहना ही अच्छा. वरना ये आपके शरीर को भारी नुकसान पोहचायेगा.

 

 

 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers