SSB करेगा 181 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि | SSB Recruitment:

SSB करेगा 181 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि

SSB करेगा 181 पदों पर भर्ती, 10 सितंबर आवेदन की अंतिम तिथि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:36 PM IST, Published Date : August 18, 2018/11:19 am IST

सशस्त्र सीमा बल SSB ने कुल 181 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एएसआई, एसआई और हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होगी। आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। 

एसआई (स्टाफ नर्स फीमेल), पद : 23 (अनारक्षित-14)

योग्यता : 

साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। किसी अस्पताल में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

वेतन : 35400 रुपये प्रतिमाह। 

एएसआई (फार्मासिस्ट), पद : 18 (अनारक्षित- 10)

योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए। फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 

एएसआई (रेडियोग्राफर), पद : 08 (अनारक्षित- 05)

योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियो डायग्नोसिस में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। किसी अस्पताल में रेडियोलॉजिकल डिपार्टमेंट में कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

एएसआई (ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन), पद : 02 (अनारक्षित- 02)

योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन में डिप्लोमा होना चाहिए। किसी अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन के तौर पर कार्य करने का कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

एएसआई (डेंटल टेक्निशियन), पद : 02 (अनारक्षित- 02)

योग्यता : साइंस विषय के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से डेंटल हाइजीनिस्ट कोर्स में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। किसी अस्पताल में डेंटल टेक्निशियन के तौर पर कार्य करने का कम से कम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष। 

एएसआई (स्टेनोग्राफर), पद : 54 (अनारक्षित- 26)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ स्टेनोग्राफी स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 

वेतन (उपरोक्त एएसआई के पद) : 29200 रुपये प्रतिमाह। 

हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल), पद : 74 (अनारक्षित- 34)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 

वेतन : 25500 रुपये प्रतिमाह। 

जरूरी सूचना : अधिकतम आयु में एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी। 

आवेदन शुल्क…

– सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। 

– एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क देय नहीं । 

– एसआई (स्टाफ नर्स फीमेल) के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है। 

चयन प्रक्रिया…

– योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षण…

पुरुष – 14 मिनट में 3.2 किलोमीटर की दौड़

महिला –  8.30 मिनट में 1.6 किलोमीटर की दौड़

आप इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन- 

– इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.ssbrectt.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। 

– होमपेज खुलने पर क्विक लिंक्स सेक्शन में एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 

– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। इस एडवर्टाइजमेंट सेक्शन में दिखाई दे रहे Online applications are invited from Indian citizens for filling up the following posts of Group-‘B’ and ‘C’ Non-Gazetted (Combatised) in SASHASTRA SEEMA BAL…लिंक के आगे पीडीएफ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

– इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 

– अब विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 

महत्वपूर्ण तिथि :  

ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 10 सितंबर 2018

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें

वेबसाइट : www.ssbrectt.gov.in

फोन : 

011-26193929

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24