बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 391 अंक और निफ्टी 116.10 अंक ऊपर चढ़े | Stock Market :

बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 391 अंक और निफ्टी 116.10 अंक ऊपर चढ़े

बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 391 अंक और निफ्टी 116.10 अंक ऊपर चढ़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : August 3, 2018/10:12 am IST

मुंबई। ग्लोबल मार्केट के मजबूत रुख के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स आज 391 अंक अर्थात 1.05% बढ़कर 37,556.16 पर और निफ्टी 116.10 अंक यानि 1.03% बढ़कर 11,360.80 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरानाज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.93%  और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.16% की बढ़त रही। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.95% तक ऊपर चढ़कर बंद हुआ

यह भी पढ़ें : 9 टीआई किए गए इधर से उधर, जानिए कौन कहां

कारोबारी सत्र के दौरान बैंक, फार्मा, ऑटो, आईटी, मेटल शेयरों में बढ़त नजर आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 355 अंक बढ़कर 27695 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 0.39%, निफ्टी मेटल में 1.60%, निफ्टी फार्मा में 0.81%, निफ्टी आईटी में 0.66% की बढ़त रही।

वहीं आज के टॉप गेनर्स में ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, वेदांत, लुपिन, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा के शेयर्स रहे जबकि टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा, टाइटन, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, विप्रो के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers