बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 97.39 अंक ऊपर | Stock Market :

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 97.39 अंक ऊपर

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 97.39 अंक ऊपर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : October 8, 2018/12:02 pm IST

मुंबई। वैश्विक बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 97.39 अंक यानि 0.28% बढ़कर 34,474.38 पर और निफ्टी 31.60 अंक यानि 0.31% बढ़कर 10,348.05 पर बंद हुआ।

कारोबारी के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखने को मिला। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 1.99% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.01$ गिरकर बंद हुए। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.50% गिरकर बंद हुआ

यह भी पढ़ें : आचार संहिता लागू होने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य,नहीं तो होगी कार्रवाई

कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग, ऑटो शेयरों में बढ़त रही बैंक निफ्टी इंडेक्स 175 अंक बढ़कर 24618 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी आईटी में 1.84%, निफ्टी फार्मा में 0.44% की गिरावट दर्ज की गई। वहीं टॉप गेनर्स में एचपीसीएल, यस बैंक, कोटक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई, रिलायंस रहे जबकि टॉप लूजर्स में वेदांता, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, विप्रो, ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24