उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक गिरा | Stock Market :

उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक गिरा

उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 19 अंक गिरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 1, 2018/12:22 pm IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। कारोबार के आखिर में शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स 10 अंक की और निफ्टी 6 अं की गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 10.08 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34431.97 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 6.15 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10380.45 अंकों पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल देखा गया बीएसई में मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त रही तो निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती रही। दूसरी तरफ आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दौर रहा लेकिन बैंकिंग, रियल्टी, पावर, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी रही

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की 5वीं सूची, रायपुर दक्षिण से कन्हैया,उत्तर से कुलदीप,प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज 
कारोबारी सत्र के दौरान टॉप गेनर्स में एसबीआई, यस बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, यूपीएल, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, एलएंडटी फाइनेंस, अदानी पावर, मैक्स फाइनेंशियल, एनबीसीसी और बीईएल जैसे दिग्गज शेयर रहे। जबकि एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयर्स टॉप लूजर रहे।

वेब डेस्क, IBC24