चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश | Strict action on employees absent in election duty

चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 3, 2019/11:43 am IST

गरियाबंद । लोकसभा चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों पर गाज गिरनी शुरु हो गई है। गरियाबंद जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर गैर हाजिर रहने वाले 17 अधिकारियों पर कार्रवाई
की गई है। सभी अधिकारियों की एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- पुलिस वैन पलटने से जवान की मौत, सीएम कमलनाथ ने जताया शोक, परिवार के…

6 पीठासीन और 11 मतदान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते करते हुए गरियाबंद के कलेक्टर ने 17 कर्मियों की वेतनवृध्दि रोकने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा बोले- पद में आते ही बदनाम करने की हो रह…

बता दें कि लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं, केंद्र में एनडीए ने सरकार भी बना ली है। विभिन्न मंत्रालयों में कामकाज भी शुरु हो गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं, लेकिन अब उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है जिनकी वजह से चुनाव कार्य प्रभावित हो सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों – कर्मचारियों ने बीमारी का कारण बता कर छुट्टी का आवेदन दिया था । लीव एप्लीक्शन रिजेक्ट हो जाने के बावजूद कई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे। ऐसे तमाम कर्मचारियों के खिलाफ अब कार्रववाई की जा रही है।

 
Flowers