राजधानी में आंधी-अंधड़ ने मचाई तबाही, तो राजिम कुंभ में मच गई भगदड़ | Sunday evening thunderstorms in Raipur

राजधानी में आंधी-अंधड़ ने मचाई तबाही, तो राजिम कुंभ में मच गई भगदड़

राजधानी में आंधी-अंधड़ ने मचाई तबाही, तो राजिम कुंभ में मच गई भगदड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 12, 2018/3:44 am IST

छत्तीसगढ़ में रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली. राजधानी में अंधड़-आंधी ने जमकर अफरा-तफरी मच गई. शहर में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए, सड़कों पर लगे बैनर पोस्टर भी तेज हवा में उड़ गए.

ये भी पढ़ें- फिर आंदोलन की तैयारी में छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी, किया अधिकार रैली निकालने का फैसला

   

   

ये भी पढ़ें- अधेड़ को हाथियों ने रौंदा

राजधानी के कई इलाकों में बिजली के तार टूटने जाने से बिजली बाधित रही. रायपुर के मोमिन पारा में एक युवक की करंट से मौत हो गई.

   

ये भी पढ़ें- आसमान से गिरी बिजली, 2 की मौत 2 अन्य घायल 

आंधी-तूफान ने राजिम के कुंभ मेले में भी जमकर भगदड़ मचाई. मेले में लगे कई पंडाल उड़गए. तो कई पंडाल पर गिर गए जिससे लोग भयभीत होकर भागने लगे. बताया जा रहा है रविवार होने के चलते वहां 10 हजार लोग मौजूद थे. लोगों की भगदड़ की वजह से सड़कों पर भी जाम की स्थिति बन गई थी.

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers