ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने वाले तीनों युवक मुचलके पर रिहा, खुद को बताया था मोबाइल कंपनी का कर्मचारी | Three youths entering the EVM Strong room are released on bail

ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने वाले तीनों युवक मुचलके पर रिहा, खुद को बताया था मोबाइल कंपनी का कर्मचारी

ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने वाले तीनों युवक मुचलके पर रिहा, खुद को बताया था मोबाइल कंपनी का कर्मचारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : December 8, 2018/11:09 am IST

जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में घुसने वाले तीनों युवक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है। उन्हें गुरुवार रात परिसर में घुसने के बाद कांग्रेसियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।

काफी विवाद के बाद आखिरकार उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से मुचलके पर रिहा कर दिया गया।  तीनों में से दो युवक जगदलपुर के रहने वाले हैं जबकि एक रायपुर का रहने वाला है। इन तीनों ने खुद को भोपाल रिलायंस जिओ कंपनी का कर्मचारी बताया था। इधर जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की ईवीएम हैकिंग की बात से इंकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें : डेंगू-चिकनगुनिया से मौतों पर हाईकोर्ट गंभीर, राज्य शासन-नगर निगम से 4 हफ्तों में मांगा जवाब 

कांग्रेसियों द्वारा दिए गए ज्ञापन और वीवीपैट मतों के जरिए पूर्ण गणना की मांग को भी फिलहाल चुनाव आयोग पर छोड़ दिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की है, जिस पर 10 दिसंबर को सुनवाई होनी है। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी।