लोकसभा चुनाव 2019, दूसरे चरण के लिए कुल 41 नामांकन दाखिल, महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर से 26 ने भरा पर्चा | Total 41 nominations for second phase

लोकसभा चुनाव 2019, दूसरे चरण के लिए कुल 41 नामांकन दाखिल, महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर से 26 ने भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव 2019, दूसरे चरण के लिए कुल 41 नामांकन दाखिल, महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर से 26 ने भरा पर्चा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 26, 2019/5:17 am IST

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन के दूसरे चरण के लिए प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को कुल 41 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसमें राजनांदगांव में 15 महासमुंद में 18 तथा कांकेर में 8 नामांकन पत्र भरे गए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भाजपा-कांग्रेस ने जारी किया 11 सीटों के उम्मीदवारों क…

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के तीन कांकेर, महासमुंद तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज नामांकन का अंतिम दिन है। द्वितीय चरण की इन तीन सीटों के लिए अब तक 26 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 47 नामांकन पत्र भरे जा चुके हैं । इसमें राजनांदगांव में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 17 महासमुंद में 9 अभ्यर्थियों द्वारा 19 तथा कांकेर में 7 अभ्यर्थियों द्वारा 11 नामांकन पत्र भरे गए हैं।
छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए 19 मार्च 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण के लिए नामांकन 26 मार्च तक जमा किये जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को होगी वहीं 29 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

पढ़ें- कोबरा कमांडों ने मार गिराए चार नक्सली, चारों के शव बरामद, हथियार भी…

लोकसभा निर्वाचन के तहत प्रदेश में तीसरे चरण के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में छत्तीसगढ़ के शेष बचे सभी सात सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा। प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, दुर्ग तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए तीसरे चरण में मतदान होगा। साहू ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। तीनों चरणों को मिलाकर 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल एक करोड़ 91 लाख 6 हजार 285 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 
Flowers