पर्यटकों का दिल हुआ 'बाग-बाग', जब वाहन के आगे चलता रहा बाघ | Tourists were happy when their tigers continued following the vehicle

पर्यटकों का दिल हुआ ‘बाग-बाग’, जब वाहन के आगे चलता रहा बाघ

पर्यटकों का दिल हुआ 'बाग-बाग', जब वाहन के आगे चलता रहा बाघ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 14, 2018/2:09 pm IST

होशंगाबाद के सोहागापुर स्थित मढ़ई में बाघ देखा गया है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में पर्यटकों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब टूरिस्ट वाहन के आगे-आगे टाइगर चल रहा था. ये नजरा पर्यटकों को खूब रोमांचित कर दिया.

ये भी पढ़ें-किसानों की मांगों को लेकर अनशन पर 5 किसान, हाईकोर्ट पहुंच खत्म होगी पदयात्रा

काफी दूर तक बाघ टूरिस्ट वाहन के सामने चलता रहा. जिस हसरत से पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंचे थे बाघ की मौजूदगी ने उनकी हसरत पूरी कर दी.अमूमन पर्यटक जब अभ्यारण्य की ओर कूच करते हैं तब उनका मकसद खासकर बाघ देखने का होता है.

   

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों का संघर्ष: बर्खास्त और जेल गए शिक्षाकर्मियों का सम्मान

गाइड से भी उनका पहला सवाल यही होता है, कि हमें बाघ देखना है, लेकिन बाघ देखने के लिए जंगल का छान मारते-मारते सुबह से शाम हो जाती है और केवल मायुसी ही हाथ लगती है. क्योंकि जंगल का राजा बाघ दिन में घने जंगलों के बीच आराम फरमाते हैं, और रात होते ही वो शिकार के लिए सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में या तो उन्हें सुबह-सुबह देखा जा सकता है.

 

 

वेब डेस्क, IBC24