नेहरू नगर और उरकुरा-सरोना बाईपास पर ओवरब्रिज का काम, 20 और 21 अगस्त को कई ट्रेनें रद्द | Train Mega Block:

नेहरू नगर और उरकुरा-सरोना बाईपास पर ओवरब्रिज का काम, 20 और 21 अगस्त को कई ट्रेनें रद्द

नेहरू नगर और उरकुरा-सरोना बाईपास पर ओवरब्रिज का काम, 20 और 21 अगस्त को कई ट्रेनें रद्द

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : August 18, 2018/4:43 am IST

रायपुर। रायपुर रेल मंडल ने 20 और 21 अगस्त को मेगा ब्लॉक की सूचना दी है। दअरसल भिलाई के नेहरुनगर और उरकुरा-सरोना बाईपास पर बन रहे रेल ओवरब्रिज के लिए तीनों लाइन पर गर्डर लॉचिंग का काम होना है। इसके लिए रेलवे ने 20 और 21 अगस्त को मेगा ब्लॉक लिया है।

पढ़ें- जिम्मेदारी,दोनों क्रांतिकारी सराभा के गांव में करेंगे सरेंडर

गर्डर लॉचिंग को देखते हुए रेलवे ने कुछ गाड़ियों को रदद् एवं कुछ गाड़ियों को बीच में ही समाप्त किया है। इस दिन बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस और रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू रदद् रहेगी।

पढ़ें- केरल में बाढ़ ने तोड़ा सौ सालों का रिकॉर्ड, अब तक 324 लोगों की मौत, मोदी आज करेंगे हवाई सर्वे

इसी तरह 21 अगस्त को इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रदद् रहेगी । कुछ ट्रेनों को गंतव्य स्टेशन के पहले ही समाप्त किया जा रहा। 20 अगस्त को बरौनी-गोंदिया एक्स को उसलापुर स्टेशन में ही रोक दिया जाएगा। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24