यूपीएससी की वेबसाइट हैक, हैकर ने लगाई डोरेमोन की तस्वीर और ये लिखा | UPSC Website Hacked :

यूपीएससी की वेबसाइट हैक, हैकर ने लगाई डोरेमोन की तस्वीर और ये लिखा

यूपीएससी की वेबसाइट हैक, हैकर ने लगाई डोरेमोन की तस्वीर और ये लिखा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : September 11, 2018/7:23 am IST

नई दिल्ली। हैकर्स ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की वेबसाइट को निशाना बना लिया हैकर्स ने आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in को हैक करते हुए उसके होमपेज पर कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन की तस्वीर लगा दी और उस पर अंग्रेजी में ‘डोरेमॉन!!! फोन उठाओलिख दिया साथ ही इस फोटो के नीचे  ‘I.M. STEWPEED’ भी लिखा था

हालांकि बाद में यूपीएससी ने इस वेबसाइट को रिस्टोर करने करने की कोशिश की। लेकिन खबर लिखे जाते तक वेबसाइट रिस्टोर नहीं हो सकी थी। वेबसाइट को ओपन करने पर उस पर लिखा हुआ दिख रहा है कि ‘द वेबसाइट इज़ अंडर मेंटेनेंस’।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और इजाफा, मुंबई में 88 रुपए पार

देर रात वेबसाइट हैक होने के बाद से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लोग वेबसाइट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मजाक बना रहे हैं। हैक्ड वेबसाइट के बैकग्राउंड में इस सीरियल का गाना भी बज रहा था। ट्विटर पर यूजर्स यूपीएससी की वेबसाइट हैक होने का मजाक बनाने के साथ ही सरकारी वेबसाइट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कई यूजर्स ने हैक्ड वेबसाइट का स्क्रीन शॉट लेकर पीएमओ और यूपीएससी को ट्वीट भी किया। ताकि इसे जल्द से जल्द रिस्टोर किया जा सके। बता दें कि आयोग अपनी वेबसाइट पर ही सिविल सर्विसेज और अन्य भर्ती परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही रिजल्ट भी जारी करता है

वेब डेस्क, IBC24