नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों-मतदाताओं की हर सहूलियत का रखा जा रहा ध्यान, देखिए मतदान से मतगणना तक पूरी जानकारी | Urban body elections: Attention is being given to every convenience of the candidates-voters See complete information from voting to counting

नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों-मतदाताओं की हर सहूलियत का रखा जा रहा ध्यान, देखिए मतदान से मतगणना तक पूरी जानकारी

नगरीय निकाय चुनाव : प्रत्याशियों-मतदाताओं की हर सहूलियत का रखा जा रहा ध्यान, देखिए मतदान से मतगणना तक पूरी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : November 28, 2019/12:08 pm IST

कोरबा । इस बार चुनाव परिणाम जानने के लिए लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है। जिले के पांचों नगरीय निकायों के लिए इस बार परिणामों की गिनती के लिए सभी निकायों में मतगणना केंद्र बनाए जा रहे हैं। कोरबा जिले में एक नगर निगम, दो नगर पालिका सहित दो नगर पंचायत का चुनाव होना है। चुनाव परिणाम स्थानीय स्तर पर मिलने से प्रत्याशियों सहित आमजन को सुविधा मिल सकेगी। नगर निगम कोरबा के लिये नाम निर्देशन पत्र जिला कार्यालय कोरबा में प्राप्त किये जायेंगे। चुनाव सामग्री का वितरण आईटी कॉलेज झगरहा कोरबा से होगा।

ये भी पढ़ें- मंत्री ने महाराष्ट्र की सियासी उठापटक के लिए राज्यपाल को ठहराया जिम…

कोरबा नगर निगम के सभी वार्डों की मतगणना आईटी कॉलेज झगरहा में होगी। नगर पालिका परिषद दीपका में शामिल वार्डों के पार्षद चुनाव के लिये नाम निर्देशन पत्र उप तहसील कार्यालय दीपका से प्राप्त किये जा सकेंगे। दीपका चुनाव सामग्रियों का वितरण शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा से होगा। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कटघोरा के लिये नाम निर्देशन पत्र एसडीएम कार्यालय कटघोरा से प्राप्त किये जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- लंबे समय से हो रही ज्योतिरादित्…

कटघोरा के लिये चुनाव सामग्री का वितरण भी शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा से ही होगा। मतों की गणना शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा में की जायेगी। नगर पंचायत पाली के वार्डों में पार्षद पदों के निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र तहसील कार्यालय पाली से प्राप्त किये जा सकेंगे। चुनाव सामग्री का वितरण शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा से होगा। नगर पंचायत पाली के मतों की गणना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में की जायेगी। नगर पंचायत छुरी के लिये अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र नगर पंचायत कार्यालय छुरीकला से प्राप्त कर सकेंगे। चुनाव सामग्री का वितरण शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा से होगा। नगर पंचायत छुरीकला के लिये मतों की गणना एकलव्य विद्यालय छुरीकला में की जायेगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/BeO9prqWYM4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers