उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, बताया निजी कारण | Urjit Patel resigned from the post of Governor of Reserve Bank of india

उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, बताया निजी कारण

उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, बताया निजी कारण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : December 10, 2018/12:03 pm IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के साथ चल रही तनातनी की खबरों के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है। बता दें कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता सहित कुछ मसलों को लेकर सरकार के साथ उर्जित पटेल के मतभेद की खबरों के बाद यह अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि वह पद छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग करेगा 160 पदों पर भर्ती, योग्यता- स्नातक, जल्द करें आवेदन 

उर्जित पटेल ने इस्तीफे में कहा है कि ‘व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैंने मौजूदा पद त्वरित प्रभाव से छोड़ने का फैसला किया है। सालों तक रिजर्व बैंक में विभिन्न जिम्मेदारियों के साथ मुझे रिजर्व बैंक में सेवा का मौका मिला, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 में खत्म होने वाला था।