कुएं में गिरे भालू और उसके तीन बच्चे, रेस्क्यू जारी .. देखें वीडियो | Watch Video:

कुएं में गिरे भालू और उसके तीन बच्चे, रेस्क्यू जारी .. देखें वीडियो

कुएं में गिरे भालू और उसके तीन बच्चे, रेस्क्यू जारी .. देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : July 7, 2018/7:32 am IST

कांकेर। कांकेर के मुरडोंगरी गांव में देर रात 1 मादा सहित भालू की तीन बच्चे सूखे कुएं में गिर गए। सुबह ग्रमीणों ने जब देखा तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे वन अमले ने एक मादा और तीन बच्चों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है ।

पढ़ें-शिक्षा का मंदिर शर्मसार, छात्रा से प्राचार्य सहित 18 लोगों पर रेप का आरोप

अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि आस पास छिंद फल के पेड़ होने के कारण भोजन की तलाश में भालू गांव की तरफ आये होंगे और खुले सूखे कुए में गिर गए होंगे। बहरहाल वन अमला भालुओं को सुरक्षित होने की बात कहते हुए जल्द निकलाने की बात कह रहा है। 

पढ़ें- भालू के हमले से एक ही दिन में तीन लोगों की मौत, दहशत में ग्रामीण

आपको बतादें जशपुर से सटे झारखंड के गुमला में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई है। भालू ने एक के बाद ग्रामीणों पर अटैक किया था। भालू के इस हमले से लोग दहशत में है। वन विभाग ने अब तक इस भालू को रेस्क्यू नहीं कर पाया है। बताया जा रहा है। लोगों के मुताबिक एक भालू पहाड़ी इलाके में डेरा जमाया हुआ है। और इस इलाके के आस-पास आने वाले लोगों पर लगातार हमले कर रहा है। भालू के हमले से यहां के स्थानीय खौफजदा है। 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24