वाटरमेलन कूलर | Watermelon Cooler Recipe:

वाटरमेलन कूलर

वाटरमेलन कूलर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 10:42 AM IST, Published Date : May 27, 2018/10:11 am IST

आज आपको नीलम देसाई बता रही हैं. वाटरमेलन कूलर बनाना इसे आप खाने के बाद गर्मी  में ठंडक का अहसास ले पाएंगे। 

सामग्री

– तरबूज

– स्ट्रॉबेरी

– पुदिना

– शक्कर

– बर्फ

  • सोडा

 विधि

– कटे तरबूज और पुदिने की पत्तियां लें

– 2 स्ट्रॉबेरी, 2 चम्मच शक्कर डालें 

– 4-5 आईस क्यूब्स डालें

– मिक्सी में पीस लें

– तरबूज के खांचे में आईस क्यूब डालें

– 4-5 पुदिने की पत्ती क्रश कर डालें

– आधा ग्लास तरबूज का मिश्रण डालें

  • आधा ग्लास अनफ्लेवर्ड सोडा डालकर सर्व करें। टेस्ट बढ़ाने के लिए डालें स्ट्रॉबेरी ,पुदिने की पत्ती का भी इस्तमाल कर सकते हैं.

 

  • वेब डेस्क IBC24

 

 

 
Flowers