महिला टी20 वर्ल्ड कप, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया | Women's T20 World Cup, India defeated Australia

महिला टी20 वर्ल्ड कप, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

महिला टी20 वर्ल्ड कप, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 18, 2018/9:07 am IST

गुयाना। महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने तीन बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस जीत के बाद भारत ग्रुप बी में शीर्ष पर है। मुकाबले में ओपनर स्मृति मंधाना ने 83 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिसे पेरी ने तीन विकेट लिए। भारतीय टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराया।

मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.4 ओवर में नौ विकेट पर 119 रन पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से चोट की वजह से एलिसा हीली बैटिंग नहीं कर सकीं। वह एलिसे पेरी ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। भारतीय बॉलर अनुजा पाटिल ने तीन विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें :  अमृतसर, निरंकारी भवन में धमाका, 3 लोगों की मौत, 10 घायल  

वहीं एक अन्य मैच में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 83 रन से हरा लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। विंडीज की यह लगातार तीसरी जीत है। वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 187 रन बनाए जबकि श्रीलंकाई टीम 17.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई।

 
Flowers