News
पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के तय मानको के तहत नहीं आता बावजूद इसके चीन ने पाकिस्तान को रिक्टर्स मुहैया कराया है जो NPT का उल्लंघनहै. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस बात का खुलासा आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ACA की ओर जारी रिपोर्ट में हुआ है. ACA ने पाक-चीन के बीच हुए इस डील को NPT का उल्लंघन करार दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने वर्ष 2013 में चस्मा-3 परमाणु रिऐक्टर के लिए पाकिस्तान के साथ करार किया गया। यह करार 2010 में एनपीटी रिव्यू कॉन्फ्रेंस के दौरान रखे गए प्रस्ताव का उल्लंघन है।
रिपोर्ट में कहा, 'पाकिस्तान जैसा देश जो कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के तय मानकों के तहत नहीं आता उसे रिएक्टर्स मुहैया कराना सीधे तौर पर एनपीटी का उल्लंघन है।'
Trending News
जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: खड़गपुर और भगवानपुरा की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
23-Apr-18 04:54Related News