News
नई दिल्ली। गावस्कर-बाॅर्डर सीरीज के नतीजे तो सामने आ गए लेकिन भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, दरअसल अब विवादों की वजह बना है विराट कोहली का वह बयान जो उन्होने सीरीज जीत के बाद मैच काॅन्फ्रेंस में दिया था उन्होने कहा था कि आॅस्ट्रेलियाई खिलाडी अब उनके दोस्ती नहीं रहे। जिसके बाद आॅस्टेलिया मीडिया ने फिर से विराट को निशाने पर ले लिया वहीं भारतीय कोच ने भी विराट के इस बयान पर चिंता जाहिर की थी।
लेकिन अब विराट ने ट्वीट करते हुए अपने उस बयान का खंडन किया और कहा कि मेरे बयान के कुछ हिस्से का गलत मतलब निकाला गया मैने कभी ऐसा नहीं कहा की कोई आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेरा दोस्त नहीं अभी कुछ आॅस्ट्रेलियाई खिलाडियों से मेरी दोस्ती है। मेरा बयान कुछ व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए था। कुछ प्लेयर के साथ मेरे रिश्ते जारी रहेंगे मैं कुछ को जानता हूं जो आरसीबी के लिए खेलते है और यह नहीं बदलने वाला है।
Trending News
जनता मांगे हिसाब: मलहरा और गोटेगांव की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: महासमुंद की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38थर्ड जेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट 3 जून को रायपुर में
26-Apr-18 07:38जवानों ने इस तरह मनाया नक्सल मोर्चे पर जीत का जश्न, देखिए वीडियो
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: लुंड्रा की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: बरघाट और गरोठ की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38गौरी खान ने बेटी सुहाना के फोटो किये वायरल ,लांचिंग की अटकले तेज
26-Apr-18 07:38छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी कटहल जेक बना दूल्हा और पनस बनी दुल्हन
26-Apr-18 07:38Related News