रायपुर News
भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसे ने दस्तक देते हुए श्रमिको को अपनी चपेट में ले लिया है मामले में प्रबंधन की लापरवाही एक बार फिर से उजागर होती दिख रही है, आज शाम भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेन्स नम्बर 4 में शटडाउन के दौरान 8 श्रमिक बुरी तरह से झुलस गए। घायल श्रमिको को आनन फानन में भिलाई के सेक्टर 9 हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जिनमे 4 बीएसपी कर्मी व 4 ठेका श्रमिक शामिल है घायलो में 2 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्लांट के कर्मचारी व सीटू के अध्यक्ष की माने तो इस तरह का हादसा इतिहास में पहली बार हुआ है शटडाउन के दौरान निगेटिव प्रेशर बना रहता है और वह ऊपर जाकर गर्म हवा को बाहर फेकता है पर आज जिस तरह से यह हादसा हुआ वह समझ से परे है और उन्होंने प्रबंधन से इसकी चर्चा कर जांच की मांग भी कर दी है ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।
गौरतलब है कि 2014 में प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव होने से लगभग दर्जन भर श्रमिक इसकी चपेट में आये थे जिसके 6 लोगो की मौत भी हो गयी थी बावजूद प्रबंधन इस तरह के हादसे को लेकर अब तक कोई सीख नही ली है जिसकी वजह से ऐसे हादसे अक्सर होते दिखाई देते है । फिलहाल हादसे से साफ प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती दिख रही है तो वही इस पूरे मामले को लेकर प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है।
Trending News
मास्टर ब्लास्टर हुए 45 के,रमन सहित देश भर के सितारों ने दी बधाई
24-Apr-18 09:41जवानों ने इस तरह मनाया नक्सल मोर्चे पर जीत का जश्न, देखिए वीडियो
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: लुंड्रा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बरघाट और गरोठ की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: खड़गपुर और भगवानपुरा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41शादी समारोह में जश्न की गोली दुल्हन को लगी, अस्पताल में दाखिल
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41Related News