रायपुर News
छत्तीसगढ़ में अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को एक हजार तक का बोनस नगद दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसका आदेश जारी कर दिया गया है। लोक सुराज अभियान के दौरान मुख्यमंत्री को पता चला था कि अधिकांश संग्राहकों को औसतन 5 सौ से एक हजार रूपए बोनस मिलता है और ज्यादातर बोनस पाने वाले दुर्गम क्षेत्र में निवास करते हैं। बोनस की राशि उनके खातों में जमा होने पर उसे लेने के लिए ग्रामीणों को 50 से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर तक बैंक में जाना पड़ता है।
इस पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को उनके गांव में ही बोनस राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस निर्देश के बाद गुरूवार को मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को पत्र जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि तेंदूपत्ता संग्राहकों को 7 दिनों के भीतर बोनस का नगद भुगतान कर दिया जाए।
Trending News
जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11Related News