भोपाल News
मध्यप्रदेश की सरकार मंगलवार को टिफिन डिप्लोमेसी के मोड पर रही । सीएम शिवराज के निर्देश के बाद सारे मंत्री अपने टिफिन लेकर मंत्रालय पहुंचे और कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ सीएम ने कैबिनेट कक्ष में ही बैठकर टिफिन किया. इसके बाद सीएम शिवराज ने ट्विटर पर इसकी फोटो साझा की और इसे अभूतपूर्व अनुभव बताया ।
मंत्रियों के बीच मनमुटाव और सरकार और संगठन से मंत्रियों की बढ़ती दूरी के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को एकजुट करने के लिए नया फॉर्मुला निकाला. शिवराज ने सभी मंत्रियों को कैबिनेट की बैठक में घर से टिफिन लाने को कहा और बैठक के बाद कैबिनेट कक्ष में ही मिलबांट कर खाया. सीएम शिवराज ने ट्विटर पर टिफिन कैबिनेट की फोटो साझा करते हुए इसे अभूतपूर्व अनुभव बताया. सीएम ने लिखा कि कैबिनेट ने एक नई आनंददायी परंपरा की शुरुआत की है इस प्रयास को परंपरा बनाए और आगे बढ़ाएं।
दिन भर बैठकों का दौर और बीच बीच में सीएम के सख्त तेवर. ऐसे में मंत्रियों के लिए टिफिन कैबिनेट राहत की खबर थी. हर मंत्री ने सीएम के इस आइडिया की जमकर तारीफ की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नवाचार करते रहते है. टिफिन कैबिनेट के पीछे सीएम शिवराज सिंह का मकसद मंत्रियों में भाईचारा और टीम भावना बढ़ाना है। अब देखना होगा कि भविष्य में इसके परिणाम कैसे नजर आते हैं।
Trending News
मास्टर ब्लास्टर हुए 45 के,रमन सहित देश भर के सितारों ने दी बधाई
24-Apr-18 09:41जवानों ने इस तरह मनाया नक्सल मोर्चे पर जीत का जश्न, देखिए वीडियो
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: लुंड्रा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बरघाट और गरोठ की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: खड़गपुर और भगवानपुरा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41शादी समारोह में जश्न की गोली दुल्हन को लगी, अस्पताल में दाखिल
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41Related News