News
सुकमा में 25 जवानों की शहादत के बाद केंद्र सरकार ने नक्सलियों से बदला लेन की पूरी तरह ठान ली है.. अब सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में कोबरा बटालियन के 2000 कमांडों को तैनात किया जाएगा..जो नक्सलियों का नेटवर्क तोड़ने का काम करेंगे. 'कोबरा सिर्फ खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाता है और यह बेहद प्रशिक्षित कमांडो के रूप में उभरा जो बिना किसी क्षति के दुश्मनों और उनके अड्डों को नष्ट कर देता है। वर्तमान में कोबरा कमांडो की कुल 154 में से 44 टीमें इस समय छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई जिसमें मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया था।
Trending News
जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11Related News