News
कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर 'हवाला बम' फोड़ा है. कपिल मिश्रा का आरोप है कि आप पार्टी में हवाला कंपनियों का पैसा है. सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है. हवाला के पैसों पर जवाब नहीं मिला है. 2 करोड़ रुपए देने वाला वीडियो झूठा है. केजरीवाल ने जानबूझकर सच छुपाने के लिए मुकेश वर्मा को लेकर आए.
कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि हेमराज को छुपाने के लिए मुकेश शर्मा को सामने लाया गया है. हिम्मत है तो केजरीवाल कुर्सी छोड़कर जांच करवाएंगे. केजरीवाल सीधे तिहाड़ जाएंगे. केजरीवाल अपने हवाला कनेक्शन पर परदा डालना चाहते हैं. जांच अरविंद केजरीवाल के घर तक पहुंच गई है इसलिए बलि का बकरा बनाकर मुकेश शर्मा को सामने लेकर आए हैं. आयकर विभाग और ईडी हेमप्रकाश शर्मा को ढूंढ रही है.
आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इस मामले में कहा कि आप पर लगाए आरोप निराधार हैं. चंदा देने वाली हर कंपनी की जांच करना हमारे लिए संभव नहीं. बीजेपी और कांग्रेस में चंदा गलत तरीके से आता है. 15 हजार लोग हर साल हमें चंदा देते हैं. कपिल मिश्रा के आरोपों पर जवाब देना उनके आरोपों पर तवज्जों देना है.
Trending News
जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
21-Apr-18 05:31जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
21-Apr-18 05:31Related News