News
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जग्गा जासूस को प्रमोट करने में लगे हुए हैं...क्योंकि इसी फिल्म से रणबीर का इस साल खाता खुलने वाला है....लेकिन मीडिया का ध्यान अचानक से उनकी फिल्म से हट कर एक स्माइली पर आ गया है दरअसल रणबीर इन दिनों जहां भी जा रहे हैं उनके हाथों की हथेली पर एक स्माइली देखी जा रही है...जिसे पेन से बनाया गया है...जो दिखने में काफी क्यूट लग रही हैं...रणबीर ने हथेली पर पेन से किसी का चेहरा बना रखा है....अब हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा है कि रणबीर की हथेली पर पेन से ये फोटो बनाई किसने और क्यों...वैसे ऐसी स्माइली अक्सर बच्चे स्कूल के दिनों में कॉपी में बनाया करते थे...तो क्या रणबीर कपूर को अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं क्योंकि वो अपनी फिल्म में 10वीं क्लास के लड़के का रोल प्ले कर रहे हैं तो हो सकता है ये उनका प्रमोशन फंडा हो...वैसे रणबीर के हाथों को गौर से देखने पर पता चलता है कि वो बहुत सख्त हैं...और उन्ही के बीच में रणबीर ने एक स्माइली फेस बना रखा है...वैसे कहने वाले तो ये भी कह रहे हैं ये स्माइली रणबीर की हथेली पर उनकी मिस्ट्री गर्ल ने बनाई है...अजी वही मुंबई वाली मिस्ट्री गर्ल इनके साथ रणबीर इन दिनों सीक्रेट अफेयर में हैं।
वैसे किसने बनाया ये तो रणबीर कपूर ही बता सकते हैं लेकिन हम आपको ये जरुर बता सकते हैं कि रणबीर इन दिनों सलमान खान की राह पर चलने को तैयार हो गए हैं...अब ये तो हर कोई जानता है कि सलमान की फिल्म ट्यूबलाइट फ्लॉप हो गई है जिसके बाद सोर्ससे का कहना है कि सलमान खान फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स को नुकसान के करीब 55 करोड़ रुपए लौटने के लिए तैयार हो गए हैं....और खबरों की मानें तो रणबीर कपूर भी कुछ ऐसा ही करने वाले हैं...अजी जग्गा जासूस के वो प्रोड्यूसर हैं और डिस्ट्रीब्यूर्स ने मांग रखी है कि अगर फिल्म नहीं चली तो उन्हें नुकसान का हर्जाना देना पड़ेगा....जिसके लिए वो तैयार हो गए हैं...अब फिल्म से रणबीर को नुकसान होगा या नहीं इसका पता बस कुछ ही दिनों में चल जाएगा..फिल्हाल तो ये देखना है कि रणबीर की हथेली पर ये स्माइली है किसकी।
Trending News
जनता मांगे हिसाब: मलहरा और गोटेगांव की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: महासमुंद की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38थर्ड जेंडर ब्यूटी कॉन्टेस्ट 3 जून को रायपुर में
26-Apr-18 07:38जवानों ने इस तरह मनाया नक्सल मोर्चे पर जीत का जश्न, देखिए वीडियो
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: लुंड्रा की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: बरघाट और गरोठ की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
26-Apr-18 07:38गौरी खान ने बेटी सुहाना के फोटो किये वायरल ,लांचिंग की अटकले तेज
26-Apr-18 07:38छत्तीसगढ़ में अनोखी शादी कटहल जेक बना दूल्हा और पनस बनी दुल्हन
26-Apr-18 07:38Related News