News
फेमस कॉमेडियन भारती सिंह की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 3 दिसंबर को भारती अपने मंगेतर हर्ष लिंबाचिया के साथ गोवा में सात फेरे लेंगी। शादी की रस्मों की बहुत सी तस्वीर भारती ने शेयर की है। अपनी चूड़ी की रस्म में भारती ने लाल जोडा पहना था जिसमे वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.इन दिनों भारती और हर्ष का पूरा परिवार शादी के लिए गोवा पहुंच चुका है.
कुछ दिन पहले ही हर्ष और भारती का एक प्री वेडिंग वीडियो भी लॉन्च हुआ था. जिसे भारती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और ये वीडियो वायरल भी हुआ.भारती और हर्ष लंबे समय से अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हैं. भारती के फैंस उनकी शादी से काफी खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. इससे पहले दोनों की शादी का कार्ड और प्रीवेडिंग फोटोशूट भी सामने आ चुका है.
भारती ने गोवा आने से पहले मुंबई में बैचलर पार्टी रखी थी.इस पार्टी में टीवी के कई सितारों ने शिरकत की थी। इस सेलिब्रेशन के दौरान टीवी एक्ट्रेस अदा खान और एली एवराम नजर आईं थीं। इससे पहले घरवालों ने उनके लिए एक ब्राइडल शॉवर रखा था जहां उनके मंगेतर हर्ष लिंबाचिया भी मौजूद थे.
भारती सिंह शादी से जुड़ी हर खास बात फैंस से सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। भारती ने इस दिन को खास बनाने के लिए 10 किलो वजन भी कम कर लिया है आपको बता दे की भारती और हर्ष की रियल लाइफ केमेस्ट्री भी बहुत अच्छी है। हर वक्त भारती इस बात को कहती हैं की जो भी वो शो के दौरान सिधु जी या अन्य गेस्ट को पप्पी लेने के पंज मारती थी वो उन्हें अंदर से माइक में बैठे उनके राइटर फियांशी हर्ष ही सिखाते थे।
Trending News
जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में दे दनादन, अधिकारी की धुनाईं
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
19-Apr-18 05:08सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की 10 साल बाद एक साथ वापसी
19-Apr-18 05:08शराब के लिए संग्राम, लाइन में लगे लोगों के बीच विवाद में हत्या
19-Apr-18 05:08खेल विभाग में रिक्त पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति से भर्ती
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08Related News