News
समाज में ज़हर फैलाने वाले लोग न कभी मिसाल बन सकते हैं और न ही वो समाजिक सोच को परिवर्तित कर सकते हैं। समाज में शांति, सदभाव और भाईचारे के लिए जगह है लेकिन शंभूलाल जैसे लोग जो समाज का रुख हिंसा की तरफ मोड़ना चाहते हैं ऐसे लोगों की सोच को शायद ही कोई स्वस्थ मानसिकता वाला व्यक्ति अपनाना चाहेगा.
दरसअल, शंभूलाल जिसने राजस्थान के उदयपुर में कुछ ही दिन पहले अफ़राजुल नाम के व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी थी, उसी शंभूलाल के नाम पर हिंदुत्व का सहारा लेकर लोगों से चंदा मांगा जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उसके नाम से चंदा दे भी रहे हैं. ऐसी ही हरकतों को अंजाम देने वालों में से एक है दीपक शर्मा नाम का शख्स, जो कुछ महीने पहले ख़ुद को कट्टर हिन्दू कहते हुए उल-जुलूल बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में आया था और सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करके सुर्खियों में बना रहता है.
देखें वीडियो-
अब आप खुद इसके ज्ञान और सोच को देखकर अंदाजा लगाएं कि क्या ये हिंदुत्व है और क्या दीपक शर्मा जैसे लोग हिंदुत्व का मतलब भी समझते हैं? हिंदुत्व की बात करने वाले दीपक शर्मा जैसे लोग किसी धर्म के हितैषी नहीं हैं, बल्कि समाज में हिंसक सोच को जन्म देने के पीछे इन लोगों का खुद का स्वार्थ छिपा हुआ है, जो उस समय उजागर होगा, जब वक़्त हमारे हाथ से निकल चुका होगा.
अर्जुन सिंह, IBC24
Trending News
जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
22-Apr-18 12:20जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
22-Apr-18 12:20Related News