News
कथित सेक्स सीडी मामले में पत्रकार विनोद वर्मा को जमानत मिल गई है। आरोपी विनोद वर्मा को सीबीआई कोर्ट ने एक लाख रूपए के मुचलके और एक लाख रूपए के बंद पत्र पर सशर्त जमानत दी है। दरअसल 26 दिसंबर को सीबीआई को इस पूरे मामले में चालान पेश करना था। बावजूद इसके सीबीआई ने अब तक इस मामले में चालान पेश नही किया था। विधि विशेषज्ञों के मुताबिक 7 दिन के अंदर चालान कोर्ट में पेश किया जाना था जिसे पेश करने में जांच एजेंसियां अब तक नाकाम रही हैं। इस सूरत में जब जांच एजेंसी अब तक चालान पेश करने में नाकाम रही कोर्ट ने विनोद वर्मा को जमानत दे दी।
#BREAKING
— IBC24 (@IBC24News) December 28, 2017
.@RaipurDist विनोद वर्मा को मिली जमानत, रायपुर जिला अदालत में लगाया गया था आवेदन.#Chhattisgarh
आपको बता दें 2 महीने पहले अचानक मंत्री राजेश मूणत की एक कथित सेक्स टेप के उजागर होने का मामला सामने आया था. इसके बाद इस मामले में गाजियाबाद से पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी हुई थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है. सीबीआई अब तक कई नेताओं और पत्रकारों से इस मामले में पूछताछ कर चुकी है।
CBI डेपुटेशन पर जा सकते है छत्तीसगढ़ के ये पुलिस अधिकारी...
इस मामले में पत्रकार विनोद वर्मा का पक्ष देख रहे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा का कहना है कि नियमतः किसी भी मामले में 60 दिनों के अंदर चालान पेश किया जाना जरूरी होता है, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जिसके विरुद्ध चालान पेश किया जाना था वह खुद-ब-खुद जमानत का हकदार हो जाता है और इसी आधार पर विनोद वर्मा को जमानत मिली है।
शुक्र है, पाकिस्तान ने जाधव की मां के जूतों में बम होने की बात नहीं कहीं - सुषमा
सीनियर एडवोकेट सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि अब तक सीबीआई के काम करने का पैटर्न कुछ ऐसा ही रहा है। उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आरोपी को जमानत मिल रही है या नही। अपनी जांच पूरी करने के बाद ही सीबीआई कोर्ट में चालान पेश करेगी। आगे की कार्रवाई भी इसी बात पर निर्भर करेगी।
वेब डेस्क, IBC24
Trending News
जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में दे दनादन, अधिकारी की धुनाईं
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
19-Apr-18 05:08सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की 10 साल बाद एक साथ वापसी
19-Apr-18 05:08शराब के लिए संग्राम, लाइन में लगे लोगों के बीच विवाद में हत्या
19-Apr-18 05:08खेल विभाग में रिक्त पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति से भर्ती
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08Related News