दुर्ग News
दुर्ग के नए पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने कल अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया, छुट्टी से रायपुर लौटने के बाद वे मंत्रालय एवं पुलिस मुख्यालय के सीनियर अफसरों से मुलाकात के बाद कल सुबह रेंज मुख्यालय दुर्ग पहुंचे। उन्होंने दीपांशु काबरा से आईजी का चार्ज लिया। इसके बाद दीपांशु बिलासपुर रेंज आईजी के लिए रिलीव हो गए। जीपी 94 बैच के आईपीएस हैं। दुर्ग उनका तीसरा रेंज होगा। वे बिलासपुर और रायपुर के आईजी रह चुके हैं।
छत्तीसगढ़ की जेल में बंद आरोपी भोपाल से फरार !
रायपुर आईजी के रूप में उन्होंने सर्वाधिक समय का रिकार्ड बनाया था। वे करीब पौने चार साल आईजी रायपुर रहे। जीपी के लिए रायपुर आईजी उनकी पोस्टिंग का स्वर्णिम काल रहा होगा। क्योंकि, उनके पास आईजी के साथ पुलिस मुख्यालय में आईजी प्रोविजनिंग एवं प्लानिंग का भी स्वतंत्र चार्ज था। डीजीपी, एडीजी इंटेलिजेंस के बाद प्रोविजनिंग एवं प्लानिंग पीएचक्यू का अहम विभाग माना जाता है।
ओड़िशा के कोलाब प्रोजेक्ट पर छत्तीसगढ़ को आपत्ति, बढ़ेगा जल विवाद
दुर्ग रेंज का चार्ज लेने के बाद सबसे पहले आई जी जीपी सिंह सिटिजन काॅप अप्लिकेशन को जल्द लांच करने का प्रयास कर रहे है जिससे लोग घरांे में बैठकर अपनी पहचान छुपाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है लोग अपने आपको भी पुलिस की तरह माने, इस एप को भारत सरकार के द्वारा अवार्ड भी मिल चुका है। इसके लिए उचित इंतेजामत किय जा रहे है जल्द ही इस सुविधा का लाभ रेंज के सभी जिलों को मिलने वाला है।
वेब डेस्क, IBC24
Trending News
जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में दे दनादन, अधिकारी की धुनाईं
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
19-Apr-18 05:08सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की 10 साल बाद एक साथ वापसी
19-Apr-18 05:08शराब के लिए संग्राम, लाइन में लगे लोगों के बीच विवाद में हत्या
19-Apr-18 05:08खेल विभाग में रिक्त पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति से भर्ती
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
19-Apr-18 05:08जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
19-Apr-18 05:08Related News