News
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव में कारोबारी महावीर चौरड़िया ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। इस आत्मघाती कदम से ऐन पहले महावीर चौरड़िया ने मोबाइल पर अपना सुसाइड मैसेज रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। महावीर चौरड़िया ने इस मैसेज में जीएसटी और नोटबंदी के बाद मार्केट की खराब हालत से अपनी तंगहाली का जिक्र किया है। उन्होंने अपने इस आखिरी मैसेज में कहा है कि इसी तंगहाली के कारण आत्महत्या करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में कारोबारी की हत्या, सुसाइड मैसेज में जीएसटी, नोटबंदी को जिम्मेदार कहा
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कारोबारी की आत्महत्या मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हुई है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के बेटे और भाजपा सांसद अभिषेक सिंह भी राजनांदगांव से ही सांसद हैं। ऐसे में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ जबर्दस्त घेराबंदी शुरू कर दी है। कांग्रेस नोटबंदी और जीएसटी को ठीक से लागू नहीं करने को लेकर पहले से हमलावर है, अब कारोबारी के सुसाइड मैसेज में नोटबंदी और जीएसटी को जिम्मेदार ठहराने की बात सामने आने के बाद उसने और आक्रामक रुख अपना लिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव ने भाजपा के खिलाफ तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा के हाथ खून से सने हैं।
.@BJP4India hands are soaked in the blood of the farmers, who killed themselves due to the murder of their interests and the development in the country. Mahavir's suicide adds traders to this list, due to butchery of businesses by #GST & #Demonetization. #GSTKilledMahavir
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 13, 2018
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण लोग जान गंवा रहे हैं और मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र में खुदकुशी हुई है, जिसपर भाजपा को चिंतन करने की जरूरत है।
नोटबंदी और जीएसटी को प्रधानमंत्री लाख सफल बताएं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। #GSTKilledMahavir
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 13, 2018
रमन सिंह के विधानसभा में एक बड़े कारोबारी ने जीएसटी और नोटबंदी को दोषी ठहरा कर आत्महत्या कर ली। @drramansingh को भाजपा की नीतियों पर चिंतन करना चाहिए। #GSTKilledMahavir
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 13, 2018
देखते-देखते मंगलवार को ट्विटर पर हैशटैग जीएसटीकिल्डमहावीर #GSTKilledMahavir टॉप ट्रेंड करने लगा। प्रदेश कांग्रेस के साथ-साथ अलग-अलग यूजर्स ने भी इसी हैशटैग पर कारोबारी महावीर चौरड़िया की आत्महत्या को लेकर जीएसटी और नोटबंदी की नीति पर भाजपा को घेरा।
While the BJP basks in the false glory of demonetisation and badly implemenetated GST, there are daily reminders of the hard reality of their spectacular failure. Unfortunately, lives are stake but the insensitive BJP govt. is blind to notice it.#GSTKilledMahavir
— ChhattisgarhPCC (@INCChhattisgarh) February 13, 2018
Chhattisgarh trader commits suicide, blaming GST and DeMonetisation. #GSTKilledMahavir pic.twitter.com/lsJwcdoIKx
— With Congress (@WithCongress) February 13, 2018
छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं ने भी कारोबारी महावीर की आत्महत्या के लिए बीजेपी पर हमला बोल दिया।
नोटबंदी और जीएसटी से तंग आकर खुदकुशी करने वाले छत्तीसगढ़ के व्यापारी महावीर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि#GSTKilledMahavir pic.twitter.com/9W8d5Rydmc
— MP Congress (@INCMP) February 13, 2018
पुलिस हालांकि पूरे मामले की जांच कर रही है और शुरुआती तफ्तीश में ये सामने आया है कि ब्रोकर का काम करने वाले युवा कारोबारी महावीर के जरिये कुछ बड़े कारोबारियों ने बाजार में निवेश कर रखा था, ये रकम करोड़ों में थी, नोटबंदी और जीएसटी के कारण बदले हुए आर्थिक माहौल में महावीर ये रकम नहीं निकाल पा रहे थे और देनदार उनपर लगातार दबाव बना रहे थे। इसी परेशानी के कारण उन्होंने खुदकुशी कर ली।
वेब डेस्क, IBC24
Trending News
जनता मांगे हिसाब: सुवासरा और बुरहानपुर की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: पानसेमल और ब्यौहारी की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: साजा की जनता ने जिम्मेदारों से मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब में छत्तीसगढ़ की प्रेमनगर विधानसभा सीट का मिजाज
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: IBC24 की चौपाल में लोरमी की जनता ने रखी बात
20-Apr-18 10:11जनता मांगे हिसाब: धरमपुरी और रैगांव की जनता ने मांगा हिसाब
20-Apr-18 10:11Related News