रायपुर News
रायगढ़ ज़िले में बिना मान्यता के संचालित होने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ज़िले में पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने 54 स्कूलों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए इन्हें तालाबंदी के निर्देश दिए हैं। सभी 54 स्कूलों को 31 मार्च से बंद करने का फरमान जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- नक्सली शहरी नेटवर्क का मुख्य आरोपी इश्हाक खान ने किया सरेंडर
ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों की चेतावनी से चौकस हुई सरकार, मूल्यांकन कार्य को एस्मा में लाने की तैयारी
बार-बार नोटिस के बाद भी स्कूलों ने मान्यता नहीं ली थी। इन स्कूलों में तकरीबन साढ़े बारह हज़ार बच्चे हैं, जो अगले सत्र में इन स्कूलों में नहीं पढ़ सकेंगे। हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इन बच्चों को नए सत्र में पास के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट कराने की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मियों के सब्र का इम्तहान ले रही सरकार, कमेटी की रिपोर्ट नहीं हुई पेश
शिक्षा विभाग ने 48 स्कूलों को भी मान्यता संबंधी दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इसमें से 30 फीसदी स्कूलों के दस्तावेज ही सही पाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है, कि इन स्कूलों को 5 मार्च तक की समय सीमा दी गई थी। मियाद पूरी होने के बाद अब इनमें से भी दस्तावेज पूरे नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24
Trending News
मास्टर ब्लास्टर हुए 45 के,रमन सहित देश भर के सितारों ने दी बधाई
24-Apr-18 09:41जवानों ने इस तरह मनाया नक्सल मोर्चे पर जीत का जश्न, देखिए वीडियो
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: लुंड्रा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बरघाट और गरोठ की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: गुंडरदेही की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: पांढुर्ना और रतलाम की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: खड़गपुर और भगवानपुरा की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41शादी समारोह में जश्न की गोली दुल्हन को लगी, अस्पताल में दाखिल
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: वैशाली की जनता ने मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41जनता मांगे हिसाब: बैहर और सारंगपुर की जनता मांगा हिसाब
24-Apr-18 09:41Related News