Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh : फिर बदला मौसम का मिजाज..! राजधानी समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, इन जगहों पर रेड अलर्ट जारी
Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh : मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश और ओला गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert In CG
Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिखाई दिया है। गर्मी के मौसम में भी बारिश का सीजन दिखाई दिया। पिछले तीन दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। कई जिलों में ओला गिरने के साथ बारिश का दौर भी निरंतर जारी है। तो वहीं आज राजधानी भोपाल में दोपहर को काफी अंधकार छा गया और बारिश शुरू हो गई। भोपाल के अलावा अलावा एक दर्जन से अधिक जिलों में भी बारिश हुई है।
राजधानी भोपाल से सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरे। भोपाल में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया। अचानक बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई। मौसम में आई गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत मिली। भोपाल की ही तरह मंडला, उमरिया, खंडवा, खरगोन सहित कई जगहों पर तेज पानी गिरा।
कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश और ओला गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा शामिल है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। जिसकी गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे भी रह सकती है।

Facebook



