IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India || Image- Rightsofemployees.com X Handle
IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India: लखनऊ: दक्षिण-पूर्वी मानसून तेजी से आगे बढ़ा रहा है। इस साथ ही मानसून ने उत्तर कोवर करैत हुए मध्य भारत मने भी दस्तक दे दी है। मौसम में होने वाले संभावित बदलावों को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है।
आईएमडी ने आशंका जताई है कि, यूपी और एमपी के ईस्टर्न इलाकों ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका हैं। इसी तरफ आईएमडी ने बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफ़ान की चेतावनी जारी की है।
IMD Heavy to very heavy rain warning in 3 states of India: भारतीय मौसम विभाग ने झराब मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने की बी चेतावनी जारी की है। इस दौरान राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी तेज हवाएं चलेंगी, लेकिन यहां हवाओं की रफ्तार का दायरा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा।
22 जून का मौसम लगभग 21 जून की तरह ही रहेगा। इस दिन भी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में बहुत भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं, राजस्थान के पूर्वी जिलों, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और राजस्थान में इस दौरान आंधी भी चल सकती हैं। वहीं, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार वाली तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।