Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा.. इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Aaj ka Mausam: प्रदेश में आज फिर जमकर बरसेंगे बदरा.. इन 12 जिलों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट Madhya Pradesh Weather Update
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File
- मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज अति बारिश होने का अलर्ट
- बारिश के साथ कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका
- आने वाले चार दिनों में चार जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
Madhya Pradesh Weather Update: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सभी जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज सोमवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं, कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका है।
Madhya Pradesh Weather Update
एमपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों में ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, पन्ना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इधर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, रीवा, सतना, मऊगंज में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। भोपाल, इंदौर ,उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आंधी और बारिश का दौर आने वाले चार दिनों में जारी रहेगा। पिछले 24 घंटों में आधे से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज हुई। टीकमगढ़ में 9 घंटे में 2 इंच, मंडला में डेढ़ इंच, नर्मदापुरम 1.4, ग्वालियर में 1 इंच, वहीं इंदौर और भोपाल में पौने इंच बारिश दर्ज हुई। राजधानी में रुक-रुककर दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा।
मानसून पर सीएम का संदेश
मानसून को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक संदेश दिया है। सीएम ने अधिकारियों को सतर्कता के निर्देश देने के साथ कहा कि, प्रदेश में नागरिकों को कोई परेशानी न हो। सीएण ने रपटे, पुल-पुलिया और डूब क्षेत्रों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए। सीएम ने नागरिकों से डूब क्षेत्रों में न जाने की अपील भी की है। वहीं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिजनों से सतर्क रहने की अपील की है। सीएम ने कहा कि, प्रदेश में मानसून को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जलभराव और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ेगी। बारिश के शुभ आगमन पर प्रदेशवासियों को सीएम ने बधाई दी है।

Facebook



