नया साल आने से पहले गिरेगा तापमान, प्रदेश में शुरू होने वाला है कड़ाके की ठंड का दौर
MP weather update पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, बादल छाने के संकेत, पड़ेगी तेज ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग
Cold winds break record of 13 years in Madhya Pradesh
MP weather update: भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड का कहर जारी है। आने वाले दिनों में दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। अचानक सर्द हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी हवाओं से ठंड बढ़ गई है। पिछले 2 दिनों में ठंड बढ़ने के कारण प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है।
MP weather update: मौसम विभाग के अनुसार अभी और भी ज्यादा ठंड पड़ने के आसार है। अगले 2 से 3 दिनो तक इसी तरह का मौसम रहने के आसार है। तो वहीं प्रदेस में सबसे कम न्यूनतम तापमान दतिया में 5.8℃ दर्ज किया गया है। प्रदेश में 31 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से नए साल न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक आ सकता है। फिलहाल 28 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
MP weather update: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के मौसम मं बदलाव होने लगा है। शनिवार को कहीं तेज हवाएं तो कहीं बादल छाए रहे। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने से पहाड़ों में बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ने लगी है, अगले 3 दिनों तक मौसम के ऐसा ही बने रहने के संकेत है। वही 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, जिससे कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं और ठंड में भी वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- नहीं पढ़ाएंगे निकाह, मुस्लिम उलेमाओं ने इसलिए जारी किया फरमान
ये भी पढ़ें- सरकार ने इस बड़े नियम में किया बदलाव, कर्मचारियों की पेंशन और ग्रेच्युटी होगी खत्म!…

Facebook



