MP Weather News: ठंड के लिए अभी करना होगा इंतजार, दिवाली के बाद बौछार के संकेत, एक्टिव होने जा रहा नया सिस्टम
MP Weather News जल्द आएगा एमपी के मौसम में बदलाव, फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम, गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, दिवाली बाद बौछार के संकेत
MP Weather
MP Weather News: भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल मौसम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हालांकि वर्तमान में कोई मजबूत वेदर सिस्टम के सक्रिय ना होने के चलते बार बार हवा का रुख बदल रहा है, जिससे मध्य प्रदेश में दिन में तेज धूप का असर दिखाई दे रहा है तो रात और सुबह सुबह ठंड का अहसास हो रहा है। फिलहाल 3-4 दिन मौसम के यूंही बने रहने का अनुमान है, लेकिन 7 नवंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, इसके बाद ठंड जोर पकड़ेगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी।
दिवाली के बाद पड़ेगी अच्छी ठंड
MP Weather News: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के आसपास बना हुआ है और उत्तरी राज्यों में भी बर्फबारी नहीं हो रही है, जिसके चलते प्रदेश में ठंड का असर दिखाई नहीं दे रहा है। आने वाले दिनों में भी मौसम इसी तरह बना रह सकता है, हालांकि जैसे ही उत्तर भारत में बारिश की बर्फबारी की गतिविधि शुरू होगी वैसे ही मध्य प्रदेश के तापमान में गिरावट आना शुरू हो जाएगी और ठंड का असर दिखना शुरू हो जाएगा। नवंबर अंत में ठंड के मिजाज तीव्र होने का अनुमान है।
3 दिन बाद सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
MP Weather News: एमपी मौसम विभाग की मानें तो आगामी सात नवंबर को भी जम्मू-कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके प्रभाव से 10 नवंबर के बाद ही ठंडक की उम्मीद की जा सकती है। तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अभी जारी रहेगा, लेकिन ठंडक के लिए अभी 10 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। दिवाली के बाद गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। दीपावली के बाद भी बंगाल की खाड़ी से एक विक्षोभ बनने की संभावना है जिससे मध्य भारत में चार-पांच दिन तक रहेगा। और सागर और बुंदेलखंड के हिस्सों में 15 से 22 नवंबर के बीच बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके बाद तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें- Rahu Ketu Grah Gochar: इन चार राशियों के जातकों पर बरसेगी राहु-केतु की कृपा, गोल्डन टाइम हुआ शुरू, मिलेगी तरक्की

Facebook



