Assembly Elections 2023: ‘उम्मीदवार और उनके समर्थकों को मुख्य द्वार पर रोक दिया…’ मतगणना केंद्र से भाजपा प्रत्याशी का बड़ा बयान…
Assembly Elections 2023: आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
Assembly Elections 2023
Assembly Elections 2023: रायपुर। आज यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनने वाली है। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए आज 3 दिसंबर रविवार को मतगणना शुरू हो गई है। वहीं उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो गई हैं। EVM के खुलते ही प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला है।
इसी बीच अंबिकापुर में मतगणना केंद्र पर लुंड्रा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रबोध मिंज का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यहां चुनाव प्रक्रिया हर मिनट बदल रही है। उम्मीदवार और उनके समर्थकों को मुख्य द्वार पर रोक दिया जाता है।
"The election process here is changing every minute here. Candidate and its supporters are stopped at the main gate," says BJP candidate from Lundra seat Prabodh Minz at the counting centre in Ambikapur.#ChhattisgarhElections2023 #AssemblyElectionsWithPTI
(Full video is… pic.twitter.com/GzorBtSpEn
— Press Trust of India (@PTI_News) December 3, 2023
जानें कितने चरण में हुआ विधानसभा चुनाव
बता दें कि इस वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुए। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को हुए। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुए। वहीं विधानसभा चुनाव में कुल 76.31 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। पहले चरण में 70.87 प्रतिशत और वहीं दूसरे चरण में 75.08 मतदान हुआ था।
Assembly Elections 2023: वहीं बीते पंचवर्षीय 2018 की बात करें तो उस वक्त भी छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव दो चरणों में हुआ था। विधानसभा के कुल 90 सीटों में से पहले चरण का चुनाव 18 सीटों के लिए 12 नवंबर 2018 को हुआ था और और दूसरा चुनाव 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुआ था। भाजपा के खिलाफ कांग्रेस को 68 सीटें जीतकर भारी जीत मिली। बता दें कि 15 साल बाद कांग्रेस को सत्ता में जगह मिली। वहीं भाजपा की बात करें तो 15 साल बाद भाजपा को करारा हार का सामना करना पड़ा था।

Facebook



