Bastar election results: बस्तर में कांग्रेस बरपा रहा कहर, चल रहे 1498 वोटों से आगे, जानें दंतेवाड़ा समेत बाकी सीटों का हाल
Bastar election results: बस्तर में कांग्रेस बरपा रहा कहर, चल रहे 1498 वोटों से आगे, जानें दंतेवाड़ा समेत बाकी सीटों का हाल
satta matka
पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है।
बात करें बस्तर की तो बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा से बीजेपी 3376 वोटों से आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस को अब तक 1498 से आगे है।
देखें बस्तर संभाग के कौन से सीट से कौन है आगे
सीट- दंतेवाड़ा
राउंड- 04
BJP- 3376 वोट से आगे
बस्तर- विधानसभा
कांग्रेस के लखेश्वर बघेल 1498 मतों से आगे
सीट- कांकेर
राउंड- 06
4111 मतों से बीजेपी के आसाराम नेताम आगे
सीट- कोन्टा
राउंड- 09
मनीष कुंजाम 2004 वोटों से आगे
सीट- अंतागढ़
राउंड- 05
14633 से बीजेपी के विक्रम उसेंडी आगे
सीट- भानुप्रतापपुर
राउंड- 07
11488 मतों से कांग्रेस की सावित्री मांडवी आगे
सीट- नारायणपुर
राउंड- 08
4896 वोट से भाजपा केदार कश्यप आगे
सीट- बीजापुर
राउंड- 6वां
कांग्रेस के विक्रम मंडावी 2576 मतों से आगे

Facebook



