Sarangarh Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव से पहले इस नेता ने दिया बीजेपी से इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से था नाराज

Sarangarh Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव से पहले इस नेता ने दिया बीजेपी से इस्तीफा, टिकट नहीं मिलने से था नाराज

  •  
  • Publish Date - October 15, 2023 / 03:26 PM IST,
    Updated On - October 15, 2023 / 06:30 PM IST

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी पार्टियों अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रहे है। बीजेपी ने अपने 90 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमें सारंगढ़ से शिव कुमारी चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।

Read More: Kawardha Congress Candidate 2023: कवर्धा से चुनावी मैदान में उतरेंगे मोहम्मद अकबर, क्या कांटे की टक्कर दे पाएंगे BJP के विजय शर्मा? 

जिसके बाद अब पार्टी में बगावत देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार, शिव कुमारी चौहान को सारंगढ़ से प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज मनोज लहरे ने बीजेपी से इस्तीफा देकर अपनी नाराजगी अप्रतेक्ष रूप से जाहिर कर दी। मनोज लहरे पिछले 20 वर्षो से भाजपा पार्टी से जुड़े थे,और पार्टी के लिए दिन मेहनत कर रहे थे और पिछले 15 वर्षो से टिकट की मांग कर रहे थे।

Read More: पहली सूची जारी होने के बाद भाजपा नेताओं का हमला, सरोज पाण्डेय ने कहा- भ्रष्टाचारियों को कांग्रेस ने दिया टिकट 

माना जा रहा था मनोज लहरे का नाम टिकट के दौड़ में टॉप 3 में शामिल था। लेकिन भाजपा ने सारंगढ़ में एक बड़ा उलटफेर करते हुए सतनामी समाज के गढ़ में चौहान समाज के शिव कुमारी को अपना टिकट देकर प्रत्याशी बना दिया जिससे सतनामी समाज के दावेदार सहित समाज के नेताओं और कार्यकर्ता सहित सतनामी समाज में भाजपा के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है, साथ ही जानकारी ये भी मिल रही है कि भाजपा सेजुड़े सतनामी समाज के नेता और कार्यकर्ता जल्द एक गोपनीय बैठक कर के कोई बड़ा फैसला ले सकते है। वही भाजपा के अंदर चल रहे अंतर्कलह से कांग्रेस को सारंगढ़ में अब बेनिफिट मिलता नजर आ रहा है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक