CG Election 2023

CG Election 2023: ऑपरेशन लोटस की ‘हवा’!..Congress के पास है ‘दवा’? क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर है?

CG Election 2023: ऑपरेशन लोटस की 'हवा'!..Congress के पास है 'दवा'? क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को ऑपरेशन लोटस का डर है?

Edited By :   Modified Date:  November 23, 2023 / 10:07 PM IST, Published Date : November 23, 2023/10:04 pm IST

रायपुर। मतदान हो चुका है और मतगणना से पहले बार-बार हिसाब लगाया जा रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार किसकी? लेकिन साथ ही अब ये सवाल भी उठने लगा है कि अगली सरकार कैसे बनेगी। स्पष्ट बहुमत वाली या जोड़-जुगाड़ वाली यानि चुनावी गुणा-भाग वाली। दरअसल, सियासी गलियारों में इस वक्त ‘ऑपरेशन लोटस’ को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं और जवाब में नेताओं के बयानों से बहस का नया मोर्चा भी खुल गया है। सवाल ये है कि काउंटिंग से कॉनिडेंस से भरे दिख रहे दोनों खेमों को अभी जोड़-तोड़ वाले गणित की चिंता क्यों है?

Read More: IBC24 In Ayodhya: किसने किया अयोध्या के ‘श्रीराम मंदिर’ का डिजाइन? कैसा है मंदिर का वास्तु?.. IBC24 में पढ़िए रामलला से जुड़े हर अद्भुत तथ्य

क्या ये कांग्रेसियों का भय है या फिर देश में अन्य राज्यों में बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के इतिहास से मिला सबक छत्तीसगढ़ में चुनाव हो चुके हैं, क्षेत्रवार और वर्गवार बंपर वोटिंग किसके पाले में गई होगी, किसे बढ़त देगी इसे लेकर बहस जारी है। साथ ही सियासी गलियारे में एक और सवाल रह-रह कर पूछा जा रहा है कि क्या यहां बीजेपी नंबर गेम में पिछड़ने पर सत्ता में आने के लिए ऑपरेशन लोटस चला सकती है जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश या महाराष्ट्र में हुआ था। कांग्रेस नेता इस सवाल पर कहते हैं कि बीजेपी सत्ता के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है लेकिन साथ ही ये भी दावा करते हैं कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस वाला मंसूबा कामयाब नहीं होगा।

Read More: Neha Malik Sexy Photo: नेहा मलिक ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, शेयर कर दी अपना वो वाला फोटो, अब तेजी से हो रहा है वायरल 

इस बार के चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पर पूरा फोकस रखा, लगातार दौरे कर, जीत की रणनीति और जमीनी कसावट पर काम किया। शाह के हवाले से बयान भी चर्चा में रहा कि अगर प्रदेश में 35 सीटें बीजेपी लाती है, तो प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनाएगी, लेकिन इन सारी आशंकाओं को खारिज करते हुए प्रदेश बीजेपी, इसे कांग्रेस के चुनाव हारने का डर और घबराहट बता रही है।

Read More: धुमकुड़िया उरांव आदिवासी समाज द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित हुईं दिशा सतपथी 

प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 46 विधायकों का संख्या बल चाहिए। इस वक्त कांग्रेस और बीजेपी इससे ज्यादा नंबर लाने का दावा कर अपने लिए सत्ता की संभावना को प्रबल बता रहे हैं। फैसला 3 दिसंबर को सामने आएगा लेकिन उससे पहले दल हर तरह की संभावना पर होमवर्क करने में पीछे नहीं हैं। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या यहां वाकई इस बार चुनाव में दलों को सरकार बनाने के लिए, संख्याबल जुटाने के लिए किसी पोस्ट पोल ऑपरेशन की जरूरत पड़ने वाली है?

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp