MP Election 2023: चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने फकीर से खुद को मरवाई थीं चप्पलें, मतगणना में ऐसा रहा रिजल्ट

MP Election Results 2023: पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।

MP Election 2023: चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने फकीर से खुद को मरवाई थीं चप्पलें, मतगणना में ऐसा रहा रिजल्ट

MP Election Results 2023

Modified Date: December 5, 2023 / 03:05 pm IST
Published Date: December 5, 2023 3:05 pm IST

MP Election Results 2023: रतलाम। एमपी के विधानसभा रिजल्ट में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की और राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर 163 सीटें जीती। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 66 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। वही इस चुनाव में कई प्रत्याशी ऐसे ​रहे जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए खूब टोटके किए और इन टोटकों के कारण खूब सुर्खियां बटोरी। ऐसा एक नाम रतलाम शहर से सामने आया था।

दरअसल, रतलाम शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने वोटिंग से एक दिन पहले चुनाव जीतने के लिए खुद को एक फकीर से चप्पलें मरवाईं थी। पारस सकलेचा ने सड़कों पर घूमने वाले एक मुस्लिम फकीर से चप्पल मारने की दुआ ली। सकलेचा को उम्मीद थी कि इस टोटके से वो चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन आपको बता दें कि वे बुरी तरह से चुनाव हार गए हैं।

read more:Narayan Tripathi cut out video viral: खत्म, टाटा, बाय-बाय… पूर्व विधायक के कट आउट को बम से उड़ाया, जमकर वायरल हो रहा वीडियो, देखें Video 

 ⁠

अब वायरल हो रहा ये वीडियो

आपको बता दें कि चुनाव बीत जाने के बाद सकलेचा को फकीर द्वारा चप्पलें मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो खुद सकलेचा के समर्थकों ने वायरल किया है। क्योंकि सकलेचा भाजपा के चेतन्य कश्यप से 60708 वोटों के बड़े अंतर से हार गए हैं।

read more: VD Sharma expressed gratitude to Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, एमपी में जीत के लिए जताया आभार

दरअसल, जावरा रोड पर घूमने वाले फकीर कमाल रजा के बारे में स्थानीय लोगों को का कहना था कि अगर वे किसी को चप्पल मारकर आशीर्वाद दे दें तो मार खाने वाले की इच्छा पूरी हो जाती है। इसी वजह से सकलेचा फकीर से पिटने के लिए खुद नई चप्पलें लेकर गए थे। उन्होंने अपने थैले से नई चप्पल निकाल कर फकीर के हाथ में चप्पलें थमाईं, जिसके बाद फकीर ने सकलेचा के मुंह, हाथ, पीठ पर कई बार चप्पल मारी थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com