Hero Vida V1 Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर लॉन्च किया अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Hero Vida V1 Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर से Vida V1 Plus को लॉन्च किया है, ये नया वेरिएंट V1 Pro से नीचे पोजिशन करता है

Hero Vida V1 Plus Launch: हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर लॉन्च किया अपना दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां

Hero Vida V1 Plus Launch

Modified Date: March 1, 2024 / 01:25 pm IST
Published Date: March 1, 2024 1:25 pm IST

नई दिल्ली : Hero Vida V1 Plus Launch:  देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले घरेलु बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Vida को लॉन्च किया था। इस दौरान कंपनी ने स्कूटर के दो वेरिएंट पेश किए थे। उन स्कूटरों में V1 Plus और टॉप वेरिएंट के तौर पर V1 Pro शामिल थें। कुछ समय बाद कंपनी ने V1 Plus को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : CG Police Transfer 2024: एसपी ऑन फुल एक्शन.. 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों का किया ट्रांसफर, लम्बे वक़्त से जमे थे एक ही जगह

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च किया Vida V1 Plus स्कूटर

Hero Vida V1 Plus Launch:  वहीं, अब अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने एक बार फिर से Vida V1 Plus को लॉन्च किया है, ये नया वेरिएंट V1 Pro से नीचे पोजिशन करता है और इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए से शुरू होती है। ये नया वेरिएंट पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा किफायती है। टॉप स्पेक्स V1 Pro वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपए है। इन कीमतों में FAME II सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर शामिल हैं। दिल्ली जैसी जगहों पर जहां अतिरिक्त सब्सिडी प्रभावी है, V1 Pro की कीमत घटकर लगभग 97,800 रुपये हो जाती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : 01 March 2024 Current Affairs : 01 मार्च 2024 का करेंट अफेयर्स, यहां पढ़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर.. 

Vida V1 Plus की कीमत और फीचर्स

Hero Vida V1 Plus Launch:  वहीं V1 Pro वेरिएंट की कीमत सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर शामिल किए जाने के बाद 1,26,200 रुपए हो जाती है। Vida V1 Plus और V1 Pro दोनों में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जिसका अधिकतम आउटपुट 6kW है। हालाँकि, इन वेरिएंट्स के 0-40kph एक्जेलरेशन में मामूली 0.2 सेकंड का अंतर है। Vida V1 Plus में एक छोटी, 3.44kWh की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 100 किमी का रेंज देती है। वहीं V1 Pro में बड़ी 3.94kWh की बैटरी मिलती है जो 110 किमी की रेंज देता है। लुक और डिज़ाइन के मामले में दोनों वेरिएंट्स ज्यादातर एक समान ही हैं, चाहे बात चेचिस, व्हील, ब्रेक्स, फीचर्स या ट्चस्क्रीन की हो।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.